बढ़ेगी सुविधा : बेतिया नगर निगम बोर्ड की बैठक में सभी वार्ड में कार्यालय खोलने का निर्णय
BETTIAH:-अब बेतिया नगर निगम के सभी 46 वार्डों में कार्यालय खुलेगा और यहां निगम पार्षद के बैठने के साथ ही निगम के कर्मचारी भी यहां बैठेगें .इसका लिए नगर निगम की बोर्ड में फैसला लिया गया है.
इस संबंध में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों में सभी जरूरी संसाधन-सुविधा संपन्न बनाया जाएगा.इसके लिए सभी वार्डं में अलग-अलग कार्यालय खुलेंगे। नव स्थापित वार्ड कार्यालय में एक अलमीरा, लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर की सुविधा के साथ माननीय पार्षद के लिए एक सेट कुर्सी-टेबल और आगंतुकगण के लिए 20-20 कुर्सियां लगाई जयेंगीं।
इसके साथ ही महापौर ने बताया कि वार्डों में इसके लिए उपयुक्त सरकारी भवन नहीं होने के कारण कार्यालय के लिए भाड़े के मकान का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने बताया कि उपरोक्त उपस्कर और जरूरी सामानों की खरीददारी गवर्नमेंट ई मार्केट अर्थात जेम पोर्टल के माध्यम से सभी संसाधनों की खरीददारी का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया है। इन कार्यालयों के माध्यम से वार्ड के नागरिकों को मिलने वाली सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी