Bihar : क्षत्रिय महासंघ द्वारा मनायी गयी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि, युवाओं ने राष्ट्र रक्षा का लिया संकल्प
NAWADA :नवादा में क्षत्रिय महासंघ और राजपूत करणी सेना की ओर से रविवार को वीर शिरोमणि महाराजा महाराणा प्रताप की 429वीं पुण्य तिथि मनाई गई। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर फूल माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दिए हैं। इस बलिदान को हमें नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा ऐसे महापुरुष की एक आदमकद प्रतिमा जिले में स्थापित होनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी उन्हें युगों-युगों तक याद करते रहे।
मौके पर उपस्थित सभी क्षत्रिय बंधुओं ने राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर बब्लू सिंह, रेणु सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह, मंदीप सिंह, ब्रजेश सिंह, अविनाश सिंह, प्रशांत सिंह, डब्लू सिंह, शनि सिंह, ललन सिंह, सुगन सिंह, पंकज कुमार, रांजो कुमार, अनिकेत कुमार, शैलेश कुमार, गोलू कुमार और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।