दवा के ओवरडोज ने ली मासूम की जान : सदर अस्पताल की लापरवाही उजागर, जानें पूरा मामला

Edited By:  |
Reported By:
dawa ke overdoj ne li masoom ki jan dawa ke overdoj ne li masoom ki jan

नालंदा : खबर है नालंदा जिले से जहां दवा के ओवर डोज से 2 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। दरअसल दवा के ओवरडोज के बाद जब बच्चे की हालत बिगड़ने लगी तब अस्पताल कर्मियों ने आनन फानन में उसे दूसरे अस्पताल में रेफर करने को कहा। बच्चे को रेफर करने की तैयारी की जा रही थी इसी बीच इसकी मौत हो गयी। जिसके बाद चारो ओर चीख पुकार मच गई।

मामला बिहारशरीफ सदर अस्पताल का है जहां बिंद थाना क्षेत्र के कथराई गांव निवासी सोने लाल पासवान के 2 वर्षीय पुत्र को उल्टी की शिकायत पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां नर्स द्वारा दी गई दवाई बच्चे को पिलाने के साथ ही बच्चे की हालत और बिगड़ गई। अस्पताल के कर्मचारी बच्चे की बिगड़ती हालत देख उसे दूसरे अस्पताल रेफर करने का ड्रामा करते रहे इतने में ही बच्चे की मौत हो गई और चारो ओर चीख पुकार मच गई।

वहीँ मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि नर्स से बच्चे को एक दवा पिलाने को कहा था लेकिन दवा कितनी पिलानी है कितनी नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इधर दवा पिलाने के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई।


Copy