जागरूकता... : मोतिहारी में जिलाधिकारी के साथ शहर की बेटियों ने लगाई दौड़..

Edited By:  |
Reported By:
daughters race with dm in motihari. daughters race with dm in motihari.

Motihari:- जरूरत नहीं रौशनी सिर्फ चिरागों से ही हो..बेटियां भी घर में उजाला करती हैं...इसी स्लोगन को लेकर राष्टीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरूआत प्रधान मंत्री ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत, हरियाणा में की थी। इसका मकसद ये था कि इस योजना से पूरे जीवन-काल में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने में मदद मिल सकती है और महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान भी होता है। यह योजना तीन मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित की जा रही है जिसमे महिला और बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन मंत्रालय का सहयोग है.

इसी अभियान के तहत मोतिहारी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के नेतृ्त्व में लोगो के बीच बेटियों के प्रति जागरूकता फैलाइने के ख्याल से मैराथन दौड़ आयोजित किया गया ।इसमें जिलाधिकारी के साथ मोतीहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा, डीडीसी एसडीओ सहित कई अधिकारियो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । वही इस मिनी मैराथन दौड़ में लड़कियां भी बढ़ चढ़ कर भाग ली और सबो ने बेहतर दौड़ का प्रदर्शन कर बेटियों के प्रति गौरव का एहसास कराया .


Copy