दर्दनाक सड़क हादसा : खूंटी में हाइवा और ऑटो के बीच भीषण टक्कर होने से 4 लोगों को मौत, मची चीख पुकार

Edited By:  |
dardanaak sadak hadsa dardanaak sadak hadsa

खूंटी : बड़ी खबर खूंटी से जहां तोरपा थाना क्षेत्र के खूंटी-सिमडेगा मुख्यमार्ग पर डाड़टोली गांव के पास मंगलवार की रात हाइवा और ऑटो के बीच सीधी टक्कर हो गई. हादसे में ऑटो में सवार 4 व्यक्तियों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से ऑटो से मृतकों के शव को बाहर निकाला. घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया.



बता दें कि ऑटो खूंटी के तोरपा मंगल बाजार से डोडमा जा रहा था. ऑटो में तीन सवारी बैठी थी. खाली हाइवा रांची की ओर से आ रहा था. डांड़टोली के पास दोनों के बीच टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ऑटो चालक, एक दंपति और एक अन्य यात्री शामिल है. ऑटो चालक की पहचान तोरपा के डोडमा फुटकलटोली निवासी विपिन भेंगरा के रुप में हुई है. तीन अन्य मृतकों में कुलदीप भेंगरा,अनस्तासिया भेगरा और जीवन भेंगरा शामिल हैं. कुलदीप और अनस्तासिया पति-पत्नी थे. हादसे की सूचना मिलने पर तोरपा पुलिस घटना स्थल पहुंची. ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को ऑटो से बाहर निकाला गया.