दर्दनाक सड़क हादसा : बगहा में मिनी ट्रक और बोलेरो में जोरदार टक्कर होने से 2 लोगों की मौत, 3 घायल, अस्पताल में भर्ती
Edited By:
|
Updated :13 Oct, 2025, 06:24 PM(IST)
बगहा : बड़ी खबर बिहार के बगहा से है जहां नगर थाना क्षेत्र के बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग पर बड़गांव के समीप नहर पुल के पास मिनी ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गये. घटना के बाद घायलों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया जहां इलाज हो रहा है.
बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के बड़गांव के पास मिनी ट्रक और बोलेरो में टक्कर हो गई. बोलेरो पर पांच लोग सवार थे. दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हैं. घायलों का उपचार बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में चला रहा है. घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है.14साल के सद्दाम अंसारी का इलाज अभी बगहा में ही चल रहा हैऔर वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
बगहा से राकेश सोनी की रिपोर्ट--