दर्दनाक सड़क हादसा : जमुई में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइकसवार 2 युवकों की मौत, 1 घायल, घटना से मचा कोहराम

Edited By:  |
dardanaak sadak hadsa dardanaak sadak hadsa

जमुई: बड़ी खबर जमुई से है जहां जिले के बरहट थाना क्षेत्र के एनएच 333 पर विशनपुर मनुषघट्टा पुल के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइकसवार 3 युवक इसकी चपेट में आ गए. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जा रहा है कि तीनों युवक मलयपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे मनुषघट्टा पुल के पास लक्ष्मीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर पलट गया और एक युवक उसके नीचे फंस गया. जबकि दो अन्य दूर जा गिरे. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गये. मृतकों की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बसमता गांव निवासी सौरभ कुमार 18 वर्ष और आयुष कुमार 13 वर्ष के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल युवक प्रिंस कुमार 18 वर्ष है जो आयुष का बड़ा भाई और अवधेश यादव का पुत्र है. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों के अनुसार सौरभ और आयुष चचेरे भाई थे.

घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर बरहट थाना के एसआइ राजकुमार पासवान पहुंचे और तीनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है और वाहन लक्ष्मीपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है.

बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि घटना में दो युवकों की मौत हुई है जबकि एक घायल है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाशकीजारहीहै.

जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट--