दर्दनाक सड़क हादसा : रांची के कोकर में स्कॉर्पियो ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, 3 लोगों की मौत

Edited By:  |
dardanaak sadak hadsa dardanaak sadak hadsa

रांची:बड़ी खबर रांची से है जहां सदर थाना क्षेत्र स्थित कोकर में राम लखन सिंह कॉलेज के पास घटना मंगलवार की सुबह तीन बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. दो लोगों की घटना स्थल पर और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार अग्नि बेसरा रांची एक्सआईएसएस जेवियर कॉलेज रांची में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. सोमवार देर रात शादी समारोह में शिरकत करने के बाद अपने दोस्तों के साथ गम्हरिया लौट रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में स्कॉर्पियो में सवार तीनों दोस्तों की मौत हो गई. सभी तीनों मृतक जमशेदपुर के रहने वाले थे. घटना के बाद शव का रांची के रिम्स में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना के बाद परिजन सहित कई लोग रिम्स पहुंचे.

मालूम हो कि4अगस्त2023को चांडिल के कांदरबेड़ा के पास सड़क हादसे में बास्को बेसरा के छोटे पुत्र अनमोल बेसरा एवं उसकी साथी अनन्या वर्मा की मौत हो गई थी.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--