दर्दनाक सड़क हादसा : देवघर के सारठ में सड़क हादसे में बाइकसवार 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर
सारठ : बड़ी खबर देवघर के सारठ से है जहां खागा थान क्षेत्र के बिराजपुर पुलिया के पास पालाजोरी-जामताड़ा मुख्य पथ पर दो बाइक में सीधी टक्कर होने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खागा थान क्षेत्र स्थित बिराजपुर पुलिया के समीप दो मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइकसवार 2 युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 2 युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. मृतक युवक की पहचान खागा थाना के आसना गांव निवासी 24 वर्षीय मुन्ना मुर्मू एवं पालाजोरी थाना स्थित माथाडंगाल गांव निवासी 25 वर्षीय जीशन अंसारी के रूप में हुई है. घटना के बाद दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इधर घटना के बाद परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है. दोनों बाइक पर दो युवक सवार होकर निजी काम के लिए घर से निकला था और दोनों दुर्घटना का शिकार हो गया.