30 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट : कई जिलों में बढ़ेगा वज्रपात का खतरा

Edited By:  |
Reported By:
Danger of lightning will increase in many districts Danger of lightning will increase in many districts

रांची:-झारखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। झारखंड के कई इलाके ऐसे हैं जहां बीते24घंटे से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। आज भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्णनुमान रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में रांची समेत गिरिडीह,गुमला और लोहरदगा के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है।


मौसम विभाग के अनुसार2अक्टूबरयानी गांधी जयंती को भी प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी। मौसम विभाग ने बताया कि गर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव झारखंड में देखने को मिल रहा है।


सबसे अधिक बारिश52.2मिमि दुमका में रिकॉर्ड की गई है और सबसे अधिक तापमान34डिग्री सेल्सियस गढ़वा में रिकॉर्ड किया गया है।


मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक ने बताया कि झारखंड में वज्रपात की संभावना है इसे लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। 30 सितंबर तक राज्य में वज्रपात की संभावना ज्यादा है। राज्य के दक्षिण और मध्य भाग में ज्यादा बारिश हो सकती है।