डैम से मृत 3 बच्चों का निकाला गया शव : गढ़वा में मछली पकड़ने के दौरान डैम में डूबा था तीनों, पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी

Edited By:  |
Reported By:
dam se mrit 3 bachon ka nikala gaya shav dam se mrit 3 bachon ka nikala gaya shav

गढ़वा: जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र के बभनी गांव स्थित बभनी डैम में मछली पकड़ने गए 3 किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों बच्चे का शव डैम से बाहर निकाल ली है. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में गम का माहौल है. वहीं लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश है.

बता दें कि गढ़वा स्थित बभनी डैम में यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी पांच पांच बार इस तरह की घटना घट चुकी है जिसमें एक दर्जन से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं हाल के दिनों में अगर बात करें तो वर्ष 2022 में इसी तरह की घटना में चार बच्चों की मौत हो चुकी है. बार बार हो रही इस तरह की घटना के बाद भी जिला प्रशासन इससे सबक नहीं ले रही है और सुरक्षा के नाम पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. केवल मुआवजा का मरहम लगाकर जिला प्रशासन खानापूर्ति कर रही है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को डैम से बाहर निकाल लिया है. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पूरे इलाके मे घटना के बाद गम का माहौल बना हुआ है. स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पहुंच कर लोगों को ढ़ाढस बंधा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि घटना में तीन बच्चों की मौत हुई है. हमलोग आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.