रैलियों पर ब्रेक : चक्रवाती तूफान ने फेल किया सियासी दलों का प्लान, पश्चिम बंगाल की CM समेत कई नेताओं की रैलियां रद्द

Edited By:  |
Cyclonic storm REMAL failed the plans of political parties Cyclonic storm REMAL failed the plans of political parties

NEWS DESK :पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान 'रेमल' का खासा असर देखने को मिल रहा है। आम जनजीवन के साथ-साथ सियासी गतिविधियां भी रुक गई है। 1 जून को होने वाले मतदान से पहले सभी पार्टियां अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है लेकिन चक्रवाती तूफान 'रेमल' की वजह से सियासतदानों के कदम ठिठक गये हैं।

तूफान ने फेल किया सियासी दलों का प्लान

मिल रही जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई बड़े नेताओं की रैलियां रद्द हो गयी हैं। रविवार से ही पश्चिम बंगाल की सियासी गतिविधियों पर रोक लग गयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी का हरीनवी बाजार से नरेन्द्रपुर रामकृष्ण मिशन तक होने वाला रोड शो कैंसिल कर दिया गया है। इसके साथ ही ममता बनर्जी के भतीजे का भी रोड शो रद्द कर दिया गया है।

बीजेपी की भी रैलियां रद्द

वहीं, बीजेपी के प्रचार के लिए पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल की जाधवपुर में होने वाली रैली को भी रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूदमदार भी उत्तरी कोलकाता की रैली में शामिल होने वाले थे लेकिन तूफान के बाद कैंसिल कर दिया गया है।

गौरतलब है कि सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को कोलकाता और इससे सटे साउथ और नॉर्थ परगना जिलों में मतदान होना है लेकिन उससे पहले चक्रवाती तूफान 'रेमल' ने सभी सियासी पार्टियों का प्लान फेल कर दिया है।