लोगों को किया गया जागरूक : पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली गई साइकिल यात्रा

Edited By:  |
Reported By:
Cycle tour taken out for environmental protection Cycle tour taken out for environmental protection

सिमडेगा:-पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के द्वारा पर्यावरण जन चेतना साइकिल यात्रा निकाली गई। पर्यावरण संरक्षण को लेकर निकाली गई साइकिल यात्रा का शुभारंभ गांधी मैदान से किया गया। बता दे कि साइकिल यात्रा बीरू मंदिर तक गई और फिर वहां से वापस सिमडेगा आई। साइकिल यात्रा के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मौके पर पर्यावरण गतिविधि प्रमुख संजीत कुमार और विभाग प्रचारक शमी जी ने कहा कि अज्ञानता और जागरूकता की कमी के कारण हम पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे पर्यावरण का संतुलन गड़बड़ा रहा है और परेशानी हम लोगों को ही उठाने पड़ रही है उन्होंने लोगों से जंगल बचाने,जंगल में आग नहीं लगाने,प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। मौके पर कई लोगों उपस्थित थे।

इसयात्राकाउद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना,विशेषकर युवाओं को इस ओर ध्यान लाना है। किसी भी देश के युवा किसी भी स्थिति परिस्थिति को बदलने के लिए सक्षम होते हैं। पूरे देश के अंदर जितनी ज्यादा हरियाली होगी,पौधरोपण होगा,प्लास्टिक का प्रयोग कम होगा,उतनी ज्यादा जागरूकता होगी।



Copy