POLICE ACTION : साइबर थाना की पुलिस ने बच्चे के यौन शोषण मामले में की बड़ी कार्रवाई..


Nawada:-आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की सूचना पर नवादा साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बच्चे का यौन शोषण मामले को फेसबुक पर पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है.
बताते चलें कि बच्चे के यौन शोषण से संबंधित अश्लील वीडियो फेसबुक पर किया गया था।वहीं आर्थिक अपराध इकाई के सूचना पर साइबर थाना की पुलिस ने उस युवक को अकबरपुर से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक अकबरपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ गांव का निवासी विपिन कुमार बताया जाता है।पुलिस ने इसके पास से वीडियो बनाने वाला 01 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
वही साइबर थाना की पुलिस अन्य अपराधियों की संलिप्तता आदि बिंदुओं पर जांच कर रही है.पोस्ट करने के मामले में साइबर थाने की पुलिस ने एक युवक को अपने हिरासत में लिया है।पुलिस की गिरफ्त में रहें युवक द्वारा पिछले दिनों एक 4 वर्ष के बच्चे का यौन-शोषण से संबंधित अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया गया था