साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को दबोचा
कोडरमा: बड़ी खबर कोडरमा से जहां पुलिस ने सतगावां थाना क्षेत्र के बिसनीडीह से लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से कई बैंकों के एटीएम, पासबुक के अलावे बैंकिंग लेनदेन से जुड़े दस्तावेज और विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड भी बरामद किए गये हैं.
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी धनी फाइनेंस कंपनी के नाम से सोशल मीडिया पर विज्ञापन डाला करता था और विज्ञापन में लोन के नाम पर आकर्षक छूट और ब्याज दरों में कमी का प्रलोभन देता था और प्रलोभन के शिकार लोगों के साथ लोन की स्वीकृति के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगी की जाती थी. पुलिस ने इनके पास से 85000 नगद भी बरामद किये हैं.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा ठगी की शिकायत किए जाने के बाद डीएसपी दिवाकर कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया और टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस इन दोनों आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है.