साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : धनबाद में पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को दबोचा
धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से है जहां पुलिस ने सरायढेला थाना क्षेत्र के तपोवन कॉलोनी से 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से से24मोबाइल फोन, 21सिम कार्ड, 1आईपैड, 1लैपटॉप, 3जीयो फाइबर,1एयरटेल एयर फाइबर,2डायरी- कॉपी,1पासबुक,5क्यूआर कोड बोर्ड और साइबर ठगी से संबंधित अन्य कागजात जब्त किए गए हैं.
मामले की जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि प्रतिबिम्ब एप के माध्यम से प्राप्त लोकेशन के आधार पर इन अपराधियों को पकड़ा गया है. गिरफ्तार अपराधियों में (1 )तेतुलमारी थाना क्षेत्र के रहने वाले23वर्षीय कृष्णदेव कुमार,(2)बांका ( बिहार ) सुइयां थाना क्षेत्र के रहने वाले32वर्षीय दीप नारायण यादव,(3)बांका ( बिहार ) कटोरिया थाना क्षेत्र के18वर्षीय नीतीश कुमार और (4 )जमुई ( बिहार )चकाई थाना क्षेत्र के रहने वाले30वर्षीय पंकज कुमार यादव शामिल हैं. अपराधियों ने फर्जी सरकारी अधिकारियों का आईडी बनाकर व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर लोगों को फर्नीचर या पुराने सामान बेचने का प्रलोभन दिया. साथ ही ऑनलाइन बेटिंग के जरिए भी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन आरोपियों ने दो अलग-अलग व्यक्तियों से30,000और15,000रुपये की ऑनलाइन ठगी की है. डीएसपी ने यह भी कहा कि इस मामले में मकान मालिक की भी जांच की जाएगी,और अगर वह अपराधियों के साथ किसी भी प्रकार से संलिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी व्यक्ति को मकान किराए पर देने से पहले उसकी पूरी तरह से छानबीन जरूर करें.
धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट----