साइबर अपराध के बड़े गैंग का भंडाफोड़ : देवघर पुलिस ने छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
cyber aparadh ke bade gang ka bhandafore cyber aparadh ke bade gang ka bhandafore

देवघर: बड़ी खबर देवघर से जहां पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए 11 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के पास से 13 मोबाइल,17 सीम,2 एटीएम कार्ड और दो पहिया वाहन ज़ब्त किये हैं.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने देवघर के देवीपुर, जसीडीह, मधुपुर, मार्गोमुण्डा थाना के अलावा पत्थड्डा ओपी अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 11 शातिर साइबर अपराधियों को दबोचा है. 20 से 30 वर्ष के ये सभी शातिरों द्वारा 40 क्राइम लिंक का इस्तेमाल कर देश भर में आतंक फैला रहे थे. खास तौर से विभिन्न upi बैंक, फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी के रूप में लोगों को फोन कर UPI और ई-वैलेट के जरिये ये साइबर अपराधी लोगों को अपने झांसे में लेकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाते थे. पुलिस ने इनके पास से13 मोबाइल फोन,17 सीम,2 एटीएम कार्ड और दो पहिया वाहन बरामद किये हैं. देवघर और आसपास के क्षेत्र में बेलगाम हो चले साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रही है. खास बात यह है कि ये शातिर अपने घर से दूर दूसरे स्थान पर जा कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ मारा करते थे.


Copy