वैशाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : मात्र 3 घंटे के अंदर CSP लूटकांड का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, एक फरार

Edited By:  |
Reported By:
CSP robbery exposed in Vaishali within just 3 hours CSP robbery exposed in Vaishali within just 3 hours

VAISHALI :वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में हुई CSP लूट की वारदात का पुलिस ने मात्र तीन घंटे में खुलासा कर दिया है। 19 फरवरी को दोपहर करीब 12:45 बजे गोदिया स्थित लक्ष्मी साह के मार्केट में PNB के CSP से अपराधियों ने 1.5 लाख रुपये लूट लिए थे।

पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी गोरौल थाना क्षेत्र के नारायणपुर बेदोलिया में वीरेन्द्र महतो के घर पर मौजूद हैं। छापेमारी के दौरान चार अपराधी भागने लगे। पुलिस ने सशस्त्र बल की मदद से तीन को पकड़ लिया, जबकि एक फरार हो गया। फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पकड़े गए अपराधियों में सन्नी कुमार, नितेश कुमार और सोनू कुमार शामिल हैं। सन्नी के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और 5000 रुपये, नितेश से एक कारतूस और 10,000 रुपये तथा सोनू से दो कारतूस और 10,000 रुपये बरामद हुए।

पूछताछ में तीनों ने CSP लूट की बात स्वीकार की। वारदात में दो अपराधी CSP के अंदर थे और दो बाहर निगरानी कर रहे थे। पकड़े गए अपराधियों में नितेश कुमार का आपराधिक इतिहास है। उस पर पहले भी पॉक्सो एक्ट और NDPS एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। अन्य अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि CSP सेंटर से डेढ़ लाख रुपये की लूट हुई थी। इस मामले में तुरंत वैशाली पुलिस द्वारा तीन घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। लूट के रुपये में से 25000 हजार रुपये बरामद किए गये हैं। एक फरार आरोपी चंदन कुमार को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।