शारदीय नवरात्रि आज से शुरू : मां के दरबार में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़


गोपालगंज:-गोपालगंज में आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है और इसी को लेकर प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं ने पहले दिन नवरात्र की शुरुआत की।
थावे का ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर सुबह3बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, जिसके बाद से ही बिहार, उत्तर प्रदेश, नेपाल और कई अन्य राज्यों से आए भक्तों का तांता देखने को मिला। माता के जयकारों से पूरा परिसर भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। खुद सदर एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि मंदिर परिसर से लेकर आसपास के सभी फिजिकल पॉइंट्स पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
सुबह4बजे से ही पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है ताकि श्रद्धालुओं को बिना किसी परेशानी के सुरक्षित तरीके से दर्शन कराया जा सके। यातायात व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सतर्क दिखा। वाहनों की ब्रैकेटिंग और ब्रेकिंग व्यवस्था, साथ ही वीआईपी पार्किंग ज़ोन भी बनाया गया है। सुरक्षा के लिहाज से40कांस्टेबल और10पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
वहीं, पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही पेयजल की भी पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई गई है। नवरात्र के पहले ही दिन उमड़ी भारी भीड़ ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में थावे दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं का रेला और भी बड़ा होने वाला है।
मां के दरबार में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ श्रद्धा और आस्था का अद्भुत नज़ारा पेश कर रही है।
गोपालगंजसे नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट