BREAKING NEWS : अपराधियों ने ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष को गोलियों से भूना

Edited By:  |
Criminals gunned down the former district president of the Brahmarshi Sena. Criminals gunned down the former district president of the Brahmarshi Sena.

सीतामढ़ी:- बेखौफ अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर सीतामढ़ी पुलिस को एक बार फिर अपनी मौजूदगी का एहसास दिला दिया है। आज सुबह तकरीबन 7-8 बजे के दरमियान बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक शख्स की जान ले ली। घटना के समय युवक अपने दरवाजे पर गाड़ी की धुलाई कर रहा था।


आनन-फानन में परिजनों ने युवक को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी गणेश सिंह के रूप में हुई है। गणेश सिंह ब्रह्मर्षि सेना का पूर्व जिलाध्यक्ष था।

घटना से गुस्साए लोगों रुन्नी सैदपुर -सीतामढ़ी पथ पर लगमा गांव के नजदीक जाम कर दिया। इतना ही नहीं इस दरम्यान जाम स्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों को भी खदेड़ दिया। साथ ही एस डी पी ओ सदर की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। जानकारी के मुताबिक गणेश सिंह ने डुमरा थाने की पुलिस को पहले ही आवेदन देकर अपने जान मॉल की सुरक्षा की अपील किया था। पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।