COURT ने पेश की मिशाल : अररिया कोर्ट ने एक ही दिन में बहस और गवाही कर फैसला सुना दिया

Edited By:  |
COURT NE EK HI DIN ME GAVAHI AUR BAHAS KE BAAD SAZA SUA DI COURT NE EK HI DIN ME GAVAHI AUR BAHAS KE BAAD SAZA SUA DI

PATNA:-बिहार की अररिया कोर्ट ने समूचे देश में एक नजीर पेश की है।यहां की कोर्ट ने पाक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले पर एक ही दिन में गवाही, और बहस करते हुए आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुना दी है।कोर्ट के इस सुनवाई औरफैसले की चर्चा और सराहना हर तरफ हो रही है क्योंकि पूरे देश में पाक्सो एक्ट में इस तरह की सुनवाई पहली बार हुई है।यह सुनवाई अररिया में पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायालय के न्यायाधीश शशि कांत राय ने की है।

क्या था मामला

दरअसल अररिया के नरपतगंज थाना में 23 जुलाई 2021 को नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था।इस मामले में केस की अनुसंधान कर रही रीता कुमारी और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 18 सितंबर को आरोप पत्र दाखिल कर दिया। कोर्ट ने 20 सितंबर को मामले में संज्ञान लेते हुए 24 सितंबर को आरोप गठित कर दिया।उसके बाद पास्को के विशेष न्यायाधीश शशिकांत राय ने निर्धारित तिथि को सुनवाई करते हुए 10 गवाहों की गवाही सुनी और उसी दिन आरोपी दिलीप यादव को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और 50 हजार जुर्माना की सजा सुना दी।कोर्ट ने सरकार के पीड़िता को 7 लाख की सहयोग क्षतिपूर्ति राशी देने का भी आदेश दिया है।

कोर्ट के फैसले अभियोजक और अनुसंधाकर्ता खुश

इस केस का अनुसंधान महिला पुलिस अधिकारी रीता कुमारी कर रही थी जबकि कोर्ट में लोक अभियोजन के रूप में श्यामलाल यादव ने केस की पैरवी की।कोर्ट द्वारा एक दिन में ही बहस गवाही और सजा का ऐलान किए जाने के बाद लोक अभियोजक श्यामलाल यादव ने कहा कि उनलोगों ने इस केस मे काफी मेहनत किया है और कोर्ट ने इस तरह का फैसला सुनाकर पूरे देश में एक नजीर पेश की है।समय से न्याय मिलने से आमलोगो का कोर्ट के प्रति भरोसा और ज्यादा बढेगी वहीं केस की अनुसंधानकर्ता रीता कुमारी ने कहा कि , 'यह सजा पूरे समाज के लिए एक संदेश है ताकि कोई भी इस तरह के घृणित कार्य करने के लिए भी नहीं सोचे।


Copy