आंगनबाड़ी केन्द्र में भ्रष्टाचार : सेविका की पकड़ी गई चोरी, ग्रामीणों ने किया बवाल, प्रशासन बना बेपरवाह

Edited By:  |
Reported By:
Corruption in Anganwadi center Corruption in Anganwadi center

KATIHAR : यूं तो बिहार सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्र गर्भवती महिलाएं और बच्चों को कुपोषण से रोकने और बच्चों को स्कूलों में शिक्षा के उद्देश्य से केंद्र को बिहार में संचालित करने के लिए खोला था लेकिन अब ये आंगनबाड़ी केंद्र अपने उद्देश्य से भटक गया है।

आंगनबाड़ी केन्द्र में भ्रष्टाचार

आंगनबाड़ी में सेविका से लेकर ऊपर लेवल तक पूरा नेटवर्क भ्रष्टाचार और कमीशन के रंग में रंगा हुआ है। ताजा मामला कटिहार के कदवा प्रखंड के मोहमदपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक का है, जहां आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका 12 बोरी चावल चोरी करते ग्रामीणों द्वारा पकड़ी गई। फिर क्या था, ग्रामीणों और सेविका के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और घंटों हाइवोल्टेज ड्रामा चला।

ग्रामीणों ने किया बवाल

घटना के बाबत जब सीडीपीओ से इस पूरे मामले के बारे में पूछा गया तो वो भी कैमरे के सामने कुछ न बोलते हुए भाग खड़ी हुईं और पल्ला झाड़ लिया। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना अब पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है और केंद्र के नीचे तबके के कर्मी से लेकर वरीय पदाधिकारी तक में कमीशनखोरी का खेल जारी है।

जरूरत है सरकार और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले ताकि जिस उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई। उसका लाभ जमीनी तौर पर आम लोगों को मिल सके।