Bihar Constable Exam : सिपाही भर्ती परीक्षा हुई रद्द तो अभ्यर्थी ने खा लिया जहर, हालत नाजुक, खान सर की कोचिंग में की थी पढ़ाई

Edited By:  |
 Constable recruitment exam was cancelled THEN candidate consumed poison  Constable recruitment exam was cancelled THEN candidate consumed poison

PATNA : बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने से आहत एक अभ्यर्थी ने जहर खा लिया। अभ्यर्थी के इस कदम से परिवार वाले परेशान हैं। फिलहाल उसे पूर्णिया के GMCH में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक उसने खान सर की कोचिंग में परीक्षा की तैयारी भी की थी।


खान सर की कोचिंग में किया था क्लास

पीड़ित अभ्यर्थी पूर्णिया के सरसी थाना क्षेत्र का रहवासी है और उसकी उम्र 23 साल बतायी जा रही है। फिलहाल इस पूरे मामले पर परिवारवालों का कहना है कि वो सिपाही भर्ती परीक्षा में अपनी सफलता को लेकर काफी आश्वस्त था लिहाजा परीक्षा रद्द होने से काफी आहत था।

अभ्यर्थी की हालत नाजुक

अभ्यर्थी ने पटना में लगभग दो साल रहकर खान सर की कोचिंग में तैयारी भी किया था और फिर एग्जाम देने के लिए महीनेभर पहले ही गांव वापस आया था। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत काफी नाजुक है लिहाजा कुछ कहा नहीं जा सकता है। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं।

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। धांधली और गड़बड़ी की कई शिकायतों के बाद इस परीक्षा को रद्द किया गया है। इसके साथ ही 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होने वाली आगामी परीक्षा को भी अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

दो घंटे पहले ही लीक हो गये थे पेपर

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद EOU यानी आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने मीडिया को जानकारी दी और बताया कि पेपर लीक का पूरा सबूत मिला है। UPI के जरिए मनी ट्रांजेक्शन का भी पूरा सबूत मिला है लिहाजा मामला बेहद ही गंभीर है। EOU के एडीजी ने बताया कि एग्जामिनेशन से डेढ़ से 2 घंटे पहले ही पेपर लीक होने के पुख्ता सबूत मिले हैं लिहाजा सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

पास से कई हाईटेक उपकरण बरामद

गौरतलब है कि सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले ही राज्य के कई जिलों से पुलिस ने सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से हाईटेक उपकरण, वॉकी-टॉकी, ब्लूटूथ डिवाइस समेत कई चीजें बरामद की गई थीं। सॉल्वर गैंग के सदस्य की माने तो 7 लाख रुपये में पेपर की डील हुई थी। पुलिस ने कई आरोपियों के पास से कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं।