कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू ने कहा : हिंडाल्को से लाभ उठाने को लेकर कुछ लोग यूनियन बनाकर मजदूरों को कर रहे गुमराह

Edited By:  |
Reported By:
congress neta dhiraj prasad sahu ne kaha congress neta dhiraj prasad sahu ne kaha

लोहरदगा: पूर्व राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि मजदूरों को मूर्ख बना कर हिंडाल्को से लाभ उठाने को लेकर कुछ लोग यूनियन बना कर घूम रहे हैं. इन्हें न तो यूनियन के बारे में कुछ पता है और न ही मजदूरों के हित से कोई मतलब है. ऐसे लोग बरसाती मेंढक की तरह हैं.

धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि मजदूरों को धोखा देने वाले ऐसे लोग कथित जनप्रतिनिधि के नाम पर अपनी रोटी सेंकने में लगे हुए हैं. प्रदेश में छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन ददई दुबे के नेतृत्व में विगत कई वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा है. वहीं कुछ लोग निजी स्वार्थ को लेकर संजीव रेड्डी से संबंधित एक छद्म इंटक यूनियन बनाकर बॉक्साइट व कोल माइंस के कामगार मजदूरों को गुमराह कर रहे हैं. इंटक मजदूर संगठन का मामला फिलहाल न्यायालय में चल रहा है. ऐसे में कुछ लोग लोहरदगा में हिंडाल्को कंपनी से निजी लाभ उठाने के लिए मजदूर संगठन के नाम पर राजनीति रोटी सेंक रहे हैं. मजदूरों के हक-अधिकार के लिए यूनियन तो कोई भी बना सकता है, लेकिन इन मजदूर संगठनों से हमारे मजदूर भाई को कितना लाभ मिल रहा है, यह सभी को अच्छी तरह से पता है. सभी मजदूर साथी जानते-समझते हैं कि कौन उनके अधिकार को लेकर हमेशा से साथ खड़ा है और कौन सिर्फ बरसाती मेंढक की तरह बाहर निकल आया है. लोहरदगा में हिंडाल्को कंपनी से ट्रांसपोर्टिंग और अन्य लाभ के लिए मजदूर संगठन के नाम इस्तेमाल किया जा रहा है.

छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन में एक गुट ददई दुबे के नेतृत्व में मजदूरों के अधिकार के लिए लड़ रहा है तो दूसरा एक गुट संजीव रेड्डी के साथ मिल कर अपनी रोटी सेंकने में लगा हुआ है. छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन के नाम पर कुछ लोग फिलहाल लोहरदगा में मजदूरों के हितैषी बन कर अपना हित साधने में लगे हैं. वहीं बॉक्साइट डंपिंग यार्ड में वर्षों से कार्यरत मजदूर आज अपनी रोजी छिन जाने के बाद दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं. विगत दिनों कलेक्ट्रेट मैदान में धरना-प्रदर्शन के माध्यम से मजदूरों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और हिंडाल्को कंपनी से रोजगार की मांग की है. इससे स्पष्ट है कि मजदूरों को इन छद्म संगठन ने किस प्रकार से ठगा है. आने वाले 30 अप्रैल को किस्को के फुटबॉल मैदान में आयोजित वार्षिक अधिवेशन के माध्यम से यह स्पष्ट हो जाएगा कि फर्जी संगठन का क्या हाल होने वाला है. मजदूर ददई दुबे के नेतृत्व में संचालित छोटानागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन पर पूरा भरोसा करते हैं और हमेशा से संगठन के साथ खड़े हैं. मजदूर फर्जी संगठन के झांसे में आने वाले नहीं हैं.