सुपौल पहुंचे कांग्रेस प्रभारी : पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, डॉ. तारानंद सदा बोले - देश में विदेश नीति पूरी तरह हो चुकी विफल


SUPAUL :सुपौल जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय में हुई। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर संजय महाराज और जिला कांग्रेस प्रभारी डॉ. तारानंद सदा मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो. विमल कुमार यादव ने की।
जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। प्रभारी डॉ. तारानंद सदा ने कहा कि विदेश नीति पूरी तरह विफल हो चुकी है। महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महिला सुरक्षा के मुद्दे गंभीर हैं। अमेरिका ने इंपोर्ट पर टैरिफ को नकार दिया है। ट्रंप सरकार का नारा लगाने वालों को अब बेड़ियों में जकड़कर भारत भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व गांव की ओर बढ़ने का निर्णय ले चुका है। राष्ट्रीय प्रभारी से लेकर जिला कोऑर्डिनेटर तक प्रखंड और पंचायत स्तर पर पहुंचकर आम लोगों से संवाद करेंगे। संगठन को मजबूत करने के लिए प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि 25 मार्च तक प्रखंड स्तर की कमेटी पूरी कर सूची सौंपें। पंचायत स्तर पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए की नियुक्ति भी 25 मार्च तक पूरी करनी होगी। बीएलए और पंचायत अध्यक्षों की जिम्मेदारी होगी कि संगठन को मजबूती दी जाए। ओबीसी, एससी-एसटी और महिलाओं को विशेष स्थान देने की बात कही गई।
डॉ. तारानंद सदा ने अमेरिका की घटना को लेकर प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला। राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर संजय महाराज ने कहा कि पंचायत स्तर की समिति और बीएलए की नियुक्ति हर हाल में 25 मार्च तक पूरी करनी होगी। उन्होंने बताया कि अप्रैल से वह खुद पंचायत स्तर का दौरा करेंगे और स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता मेहनत से काम करेंगे, उन्हें पार्टी में उचित सम्मान मिलेगा।
बैठक में जयप्रकाश चौधरी, मिन्नत रहमानी, शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, प्रो. रमेश यादव, चुनचुन कुमार, नरेश कुमार मिश्र, सूर्यनारायण मेहता, शत्रुघ्न चौधरी, सुभाष सिंह, शमशेर आलम, संजीव यादव, अबुल कैश, पीतांबर पाठक, अंकित झा, प्रमोद यादव, पंकज मिश्र, लक्मी सरदार, शिवनंदन यादव, जगदीश विश्वास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।