3 बार फेल तो नौकरी खत्म : 26 फरवरी से होगी सक्षमता परीक्षा, नियोजित शिक्षकों को मिलेगा 3 चांस, फेल हुए तो जाएगी नौकरी

Edited By:  |
Reported By:
Competency test from 26th February, every employed teacher will get 3 chances, if they fail then they will lose their job. Competency test from 26th February, every employed teacher will get 3 chances, if they fail then they will lose their job.

Desk:नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग की बैठक हुई, जिसमें एसीएस केके पाठक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर, प्राथमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव और माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव शामिल हुए।



बैठक में परीक्षा को लेकर कई निर्णय लिए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सक्षमता परीक्षा लेगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि सभी नियोजित शिक्षकों को परीक्षा देनी होगी। उन्हें तीन मौका दिया जाएगा, अगर तीनों बार में भी वो परीक्षा पास नहीं करते हैं तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।


बता दें कि बिहार में करीब 3 लाख 50 हजार नियोजित शिक्षक है। जिनकों राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए सरकार की ओर से सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। चार चरणों में परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें प्रत्येक शिक्षकों को तीन चांस दिया जाएगा।