ELECTION POLITICS : बुलडोजर चलाये जाने की बात गलत, वाराणसी रैली रद्द होने पर JDU के आरोप का कॉलेज प्रबंधन ने किया खंडन

Edited By:  |
College management refutes JDU's allegation of bulldozing when Varanasi rally was canceled College management refutes JDU's allegation of bulldozing when Varanasi rally was canceled

kashish News desk:-24 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में निर्धारित सीएम नीतीश की रैली कैंसल होने को लेकर बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी है और जेडीयू एवं बीजेपी एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.इस बीच आयोजन स्थल वाराणसी के जगतपुर इंटरमीडिएट कॉलेज प्रबंधन ने सफाई दी है और जेडीयू के आरोप का खंडन किया है.


इस मामले पर जगतपुर इंटरमीडिएट कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि अभी कॉलेज में बाउंड्री और गेट निर्माण का कार्य चल रहा है.इसलिए रैली की अनुमति कॉलेज परिसर में नहीं दी गई है.जेडीयू द्वारा बुलडोजर का खौफ दिखाये जाने के आरोप को कॉलेज प्रबंधन ने बेबुनियाद बताते हुए कहा कि किसी के भी दवाब में यह फैसला नहीं लिया गया है.आयोजन होने पर कॉलेज पर बुलडोजर चलाये जाने का आरोप सही नहीं है.कॉलेज के प्रबंधन समिति के सदस्य और प्राचार्य ने कहा कि जेडीयू के स्थानीय कार्यकर्ता रैली को लेकर जगह की बात करने आये थे.बिहार सरकार के कोई मंत्री नहीं आये थे.कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से रैली की अनुमिति नहीं दी गयी है.

https://youtu.be/6nSxpyEQZSY

बताते चलें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार वाराणसी में रैली करने वाले थे.इसके लिए 24 दिसंबर की तारीख तय की गई थी और जगतपुर इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर को रैली स्थल के लिए चुना गया था.इस रैली के लिए नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और जमां खां लगातार वाराणसी में कैंप किए हुए थे. ,पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा जगह के लिए अनुमति नहीं देने के बाद रैली स्थगित करने की घोषणा कर दी गई थी और यूपी सरकार एवं बीजेपी के द्वाब में कॉलेज प्रबंधन पर अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया था.वहीं जेडीयू के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा था कि नीतीश की रैली में 100 लोग भी नहीं जुटने वाले थे.इसलिए अपनी भद्द पिटने से बचने के लिए जेडीयू ने रैली स्थगित की है.केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि अगर नीतीश कुमार को सचमुच में पीएम प्रत्याशी बनना है तो वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर अपने हैसियत का पता कर लें .बीजेपी के बाद अब कॉलेज प्रबंधन ने जेडीयू के आरोपों का खंडन किया है.



Copy