बिहार के कुछ जिलों में बारिश के आसार : दिसंबर आते ही बढ़ेगी ठंड, 13 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी जिला सबसे ठंडा
DESK: नवंबर महीने के खत्म होते ही मौसम ने करवत लेनी शुरू कर दी है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना की माने तो राज्य में आने वाले दिनों में बारिश के आसार है. पिछले 24 घंटों की बात करे तो बिहार के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहे और तापमान में 1-3 डिग्री की वृध्दि दर्ज की गई है.
राज्य में पिछले 24 घंटों में सबसे न्यूनतम तापमान वाला जिला डेहरी रहा, जहां का तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और प्रदेश का सबसे सवार्धिक तापमान वाला जिला मोतिहारी, का तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अगर गुरूवार की बात की जाए तो प्रदेश का अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए रहने के भी अनुमान जताए लए है. राज्य में हवा की रफ्तार 4 किमी/घंटे की रहेगी और आर्द्रता 34% रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने गुरूवार को 2 जिलों और शुक्रवार को 6 जिलों में बारिश का अर्लट जारी किया गया है. गया, औरंगाबाद, जहानाबाद कैमूर, रोहतास और अरवल जिले में बारिश की संभावना है. वहीं राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियल रहेगा.