मौसम ने ली करवट, निकाल ले कंबल और रजाई : बिहार में बढ़ी सर्दी, कई जिलो का गिरा तापमान, कोहरे ने बढ़ाई सिहरन
DESK: बिहार में ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. लोग अब हल्की ठंड और कोहरा महसूस करने लगे है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना की माने तो बिहार में अगले पांच दिनों तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. कोहरे के साथ ठंड भी बढ़ने के आसार है. साथ ही तापमान में 2-3 डिग्री की गीरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तो अधिकत्म तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया है.
महापर्व छठ के बाद बिहार में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दी है. ठंड बढ़ने के साथ प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पिछले 24 घंटों में बिहार के तमाम जिलों में तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सुबह के समय में अधिकतर जिलों में कोहरा छा रहा है. साथ ही ठंड भी महसूस की जा रही है. पिछले 24 घंटो की बात करे तो राज्य में सबसे न्यूनतम तापमान कैमूर में 27.2 डिग्री सेल्सियस तो सर्वाधिक तापमान दरभंगा जिले में 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है.
वहीं अगले 24 घंटों की बात करे तो मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का तापमान 17 से 28 डिग्री रहने की आशंका है. साथ ही कई इलाकों में कोहरा छाये रहने की संभावना है. हवा की रफ्तार 11 किमी प्रती घंटे तक चल सकती है. वहीं राज्धानी पटना का हाल भी कुछ ऐसा ही रहने वाला है. अगले 24 घंटे में तापमान 17 से लेकर 29 डिग्री रह सकता है और पछुआ हवा की रफ्तार 10-12 कीमी प्रती घंटे की रफ्तार से चल सकती है.