CM से सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट : प्राकृतिक महापर्व "सरहुल" शोभायात्रा में शामिल होने हेतु किया आमंत्रित

Edited By:  |
cm se sarna samiti ke pratinidhimandal ne ki bhent cm se sarna samiti ke pratinidhimandal ne ki bhent

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार को झारखंड विधानसभा में विभिन्न सरना समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने प्राकृतिक महापर्व "सरहुल" शोभायात्रा में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपनी ओर से प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सरहुल पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से सरहुल पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले शोभायात्रा की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली तथा विश्वास जताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--