Pragati Yatra : नवादा में आज CM नीतीश की प्रगति यात्रा, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा

Edited By:  |
Reported By:
 CM Nitishs Pragati Yatra in Nawada today  CM Nitishs Pragati Yatra in Nawada today

NAWADA :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में आज नवादा में हैं लिहाजा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। वे विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री सरकारी विभागों और जीविका दीदियों के कार्यों से जुड़े स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे।

योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नवादा जिले में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। मिल रही जानकारी के मुताबिक वे उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड के सरकंडा पंचायत पहुंचेंगे, जहां महावरा घाट पर पुल बनाने की घोषणा कर सकते हैं।

इसके बाद वे इंजीनियरिंग विभाग के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। फिर हवाई मार्ग से जिले के रजौली प्रखंड अन्तर्गत बहादुर पंचायत के करिगांव पहुंचेंगे, जहां डिग्री कॉलेज के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करेंगे। विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करेंगे।

कई योजनाओं की देंगे सौगात

इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से अकबरपुर प्रखंड अन्तर्गत माखर पंचायत के हुड़राही रूनीपुर में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत वॉलीबॉल, हैंडबॉल और बैडमिंटन कोर्ट को सीएम द्वारा जनता को समर्पित किया जाएगा। सीएम खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे। नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन, छठ घाट, अपशिष्ट प्रबंधन इकाई और पुस्तकालय का अवलोकन और उसके बाद सीएम नवादा के बुधौल पहुंचेंगे, जहां नूतन नवादा का जायजा लेंगे।

इसके बाद सीएम नीतीश एनएच-20 पर अकौना नहर पर प्रस्तावित अकौना से कादिरगंज बाइपास के लिए स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लेंगे। सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा को देखते हुए नवादा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।