Bihar Politics : CM नीतीश से मिले जीतन राम मांझी, सीट बंटवारे पर दिया बड़ा बयान, निकाले जा रहे हैं सियासी मायने
Bihar Politics :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एकबार फिर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। दोनों बड़े नेताओं के मुलाकात के काफी अधिक सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं, जिसके लेकर बिहार की सियासत भी गरम हो गई है।
CM नीतीश से मिले मांझी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई मुलाकात के दौरान हम संरक्षक जीतन राम मांझी के पुत्र और मंत्री संतोष सुमन सहित पार्टी के अन्य विधायक भी मौजूद थे। नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बाहर निकले जीतन राम मांझी ने कहा कि ऑल इज वेल...सब ठीक ठाक है। हमलोग सब नीतीश जी के साथ है। सकारात्क बात हुई है।
सीट बंटवारे पर दिया बड़ा बयान
5 सीट मांगने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि 4 और 5 सीट की मांग हम नहीं करते हैं। हम सभी लोग एकबार बैठेंगे और तय करेंगे कि किसको कितनी सीट मिलनी चाहिए। किसी को 1 या 4 सीटें भी हो सकती हैं। राज्यसभा या काउंसिल टिकट भी हो सकती है।
जीतन राम मांझी ने कहा कि वे पार्टी के विधायकों को मुख्यमंत्री से मिलवाने के लिए गये थे। सभी विधायकों की अपने क्षेत्र की कुछ समस्याएं हैं। हमने भी ताड़ी पर रहम करने की बात कही है।