BIG BREAKING : चिराग के समर्थन में CM नीतीश की चुनावी सभा आज, NDA के बड़े नेता भी रहेंगे मौजूद, जानिए कहां होगी ये बड़ी सभा
VAISHALI :एनडीए गठबंधन प्रत्याशी और लोजपा (रामविलास) की चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हाजीपुर पहुंचेंगे, जहां वे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे मंच से चिराग पासवान के पक्ष में हुंकार भी भरेंगे। इस दौरान NDA के कई नेता मंच पर मौजूद रहेंगे।
एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान की चुनावी सभा वैशाली के देसरी स्थित शिवप्रसाद सिंहेश्वर महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित होगा। ये जनसभा 12 बजकर 15 मिनट पर होगा। इस दौरान वे हाजीपुर लोकसभा सीट के एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे।
फिलहाल इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। सीएम की सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।