CM नीतीश ने भागलपुर को दी 301 करोड़ की विकास सौगात : कहा-आने वाले समय में भागलपुर बिहार के सबसे विकसित जिलों में होगा शामिल

Edited By:  |
cm nitish ne bhagalpur ko di 301 karor ki  vikas saugaat cm nitish ne bhagalpur ko di 301 karor ki  vikas saugaat

भागलपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को भागलपुर के सन्होला प्रखंड के धूवावै गांव पहुंचे और जिले को 301 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री के आगमन से गांव में उत्साह का माहौल था और ग्रामीणों की बड़ी संख्या ने इस ऐतिहासिक मौके को देखने के लिए जुटी.

मुख्यमंत्री ने सड़क, जल आपूर्ति, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि विकास जैसी विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब गांवों को शहर से जोड़ने के लिए नई सड़कें बनेगी और जर्जर सड़कों की मरम्मत की जाएगी. घर-घर शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी और खेतों में सिंचाई की सुविधा बढ़ाई जाएगी. ग्रामीण इलाकों में बिजली कनेक्शन बढ़ेंगे, पुराने तार और पोल सुधारे जाएंगे और नए सब-स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. साथ ही स्कूल भवनों का नवीनीकरण होगा, स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जाएगी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा. किसानों को उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे और स्वरोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कहा कि दशकों से जिस सड़क और पानी की सुविधा का इंतजार था अब वह सपना पूरा होने जा रहा है. युवाओं ने शिक्षा और रोजगार की योजनाओं के लिए अपनी खुशी जताई. मुख्यमंत्री ने लोगों से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि विकास उनकी प्राथमिकता है और किसी भी गांव को अब वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में भागलपुर जिला बिहार के सबसे विकसित जिलों में शामिल होगा. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार हर कदम पर जनता के साथ है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिएप्रतिबद्धहै.

भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट--