अब हर घर 'सोन' का जल : CM नीतीश ने जलापूर्ति योजना का किया शिलान्यास, अब रोहतास और औरंगाबाद वासियों की बुझेगी प्यास
ROHTAS :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास के डेहरी आन सोन में 1347.32 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया। पुराने सोन नहर के एनिकट बराज के पास इस योजना का शिलान्यास किया गया। यहां 1872 में बने एनिकट बराज की मरम्मत कराकर पानी का भंडारण किया जाएगा। इसके साथ ही बस्तीपुर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा, जहां से सोन के सतही जल का उपयोग कर पाइन लाइन के जरिए डेहरी, औरंगाबाद और सासाराम में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
सोन से बुझेगी रोहतास व औरंगाबाद के घरों की प्यास
सोन नदी से डेहरी, सासाराम और औरंगाबाद के घरों में पानी की आपूर्ति होगी। लगभग 1347.32 करोड़ रुपये से इस जलापूर्ति योजना का कार्य अगले ढाई वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। नहरों और राजमार्ग के रास्ते पाइप के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी।
लगेंगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
इस योजना के अंतर्गत सोन नदी के इंद्रपुरी बराज से निकले पानी को शुद्ध किया जाएगा। इसके लिए डेहरी और औरंगाबाद में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शुद्ध किए गए पानी को शहरों में बने जलमीनार को आपूर्ति किया जाएगा, जहां से हर घर सोन का जल पहुंचेगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेहरी और सासाराम के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में निर्मित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण लगभग 3 करोड़ की लागत से किया गया है। ITI के छात्रों को आधुनिक तकनीकी के माध्यम से अध्यापन करेंगे।