लोकसभा चुनाव से पहले रायशुमारी : CM नीतीश ने बुलायी अहम मीटिंग, इस दिन पार्टी नेताओं के साथ करेंगे महामंथन
PATNA :आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने कमर कस ली है। पार्टी द्वारा ताबड़तोड़ बैठकें की जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी लगातार पार्टी नेताओं के साथ रायशुमारी कर रहे हैं। CM नीतीश कुमार ने एकबार फिर पार्टी नेताओं की एक बड़ी बैठक बुलायी है।
सीएम नीतीश ने बुलायी अहम मीटिंग
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जेडीयू के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की एक बैठक बुलायी है। ये मीटिंग आगामी 23 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास 1, अणे मार्ग में होगी, जहां पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों का जुटान होगा। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में CM नीतीश कुमार सभी से रायशुमारी करेंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे रायशुमारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में पार्टी नेताओं को कई दिशा-निर्देश भी देंगे। इसके बाद 24 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी विधानसभा प्रत्याशियों के साथ-साथ विधानसभा प्रभारियों के साथ भी मीटिंग करेंगे और पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे।