CM नीतीश का Birthday : JDU कार्यकर्ताओं ने केक खिलाकर दी बधाई, समर्थकों में जोश


गया : बिहार के सीएम नीतीश कुमार का जन्म दिवस आज गया जदयू कार्यालय में धूमधाम से केक काटकर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जन्म दिवस मनाया। साथ ही नीतीश कुमार के द्वारा देश को नेतृत्व प्रदान किए जाने की कामना की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई भी दी।
इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने पूरे दुनिया में बिहार की पहचान कुछ अलग ढंग से बनाई है। अब हम लोगों की कामना है कि विकास पुरुष नीतीश कुमार देश को नई दिशा देने का काम करेंगे। जिस तरह नीतीश कुमार जी ने बिहार को नई रोशनी देने का काम किया है। हम उम्मीद करते हैं कि निकट भविष्य में वे देश को एक नई दिशा देने का काम करेंगे।
उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार का व्यापक विकास हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी सुविधाएं व्यापक तौर पर आम आवाम को मिल रही है। सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को किस तरह मिले इसके लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है।