12 फरवरी को नहीं होगा कोई खेला ! : सीएम नीतीश ने बिछाई शतरंज की बिसात, अब कुछ नहीं कर पाएगा विपक्ष, एक झटके में स्पीकर की जाएगी कुर्सी

Edited By:  |
Reported By:
CM Nitish has laid out a chessboard, the opposition will not be able to do anything, Speaker Awadh Bihar Chaudhary will be made the chair in one go. CM Nitish has laid out a chessboard, the opposition will not be able to do anything, Speaker Awadh Bihar Chaudhary will be made the chair in one go.

Desk: 12 फरवरी को कोई खेला नहीं होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए शतरंज की बिसात बिछा दी है। विधानसभा कार्यवाही की रिपोर्ट में इसका खुलासा हो गया है। 12 फरवरी को सदन के पहले ही दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


दरअसल सोमवार को सत्र शुरू होगा, राज्यपाल का अभिभाषण सेंट्रल हॉल में होगा। जहां विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी भी मौजूद रहेंगे । अभिभाषण के बाद अगर अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी खुद कुर्सी छोड़ते हैं तो उनके खिलाफ लाया गया अविस्वास प्रस्ताव की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर वो कुर्सी डटे रहते हैं तो एनडीए विधायकों की ओर से लाया गया अविस्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराई जाएगी, जरूरत पड़ी तो वोटिंग भी हो सकता है।


इसके साथ ही पहले ही दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद एक प्रस्ताव लाएंगे, जिसमें यह बताया जाएगा कि सदन का विश्वास वर्तमान सरकार में हैं । ऐसे में विपक्ष के पास खेला करने का कोई मौका नहीं बचेगा। उनके पास मात्र एक ही दिन होगा जिसदिन या तो वो खेला करेंगे या विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी बचाएंगे। बता दें कि 28 जनवरी को ही एनडीए विधायकों ने अध्यक्ष को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव सदन को दे दी है।