मुख्यमंत्री राहत कोष : CM नीतीश ने 1.25 लाख का दिया चेक, आमलोगों से भी मांगा सहयोग

Edited By:  |
CM Nitish gave a check of Rs 1.25 lakh and also appealed to the common people for cooperation. CM Nitish gave a check of Rs 1.25 lakh and also appealed to the common people for cooperation.

patna:-बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से मुख्यमंत्री राहत कोष में अधिक से अधिक राशि सहयोग करने की अपील की है ताकि इस कोष से आपदा प्रभावित लोगों की सहायता की जा सके.



सीएम नीतीश कुमार ने खद 1.25 लाख का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है.ये चेक उन्हौने 1-अणे मार्ग स्थित संकल्प भवन में अधिकारियों को सौपा.चेक सौंपने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्यवासियों के साथ ही समृद्ध एवं समर्थ लोगों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री राहत कोष में अधिक से अधिक राशि दान करें ताकि आपदा की स्थिति में प्रभावित लोगों की अधिक से अधिक मदद की जा सके.