CM ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना : कहा-केंद्र सरकार बकाया पैसा नहीं देना चाहती, अभी लिख रहे चिट्ठी, इसके बाद होगी कानूनी लड़ाई

Edited By:  |
cm ne kendra sarkar per jamkar sadha nishana cm ne kendra sarkar per jamkar sadha nishana

धनबाद:झारखंड मुक्ति मोर्चा का 53 वां स्थापना दिवस धनबाद के गोल्फ ग्राउंड स्थित रणधीर वर्मा स्टेडियम में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन,गांडेय विधायक कल्पना सोरेन विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुई. मंत्री हफीजुल हसन,योगेंद्र महतो,विधायल सह सचेतक मथुरा महतो,पूर्व मंत्री बेबी देवी,मिथिलेश ठाकुर समेत पार्टी के नेता पदाधिकारी भी शामिल हुए. वहीं धनबाद के साथ गिरिडीह,बोकारो एवं जामताड़ा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष ने किया.

झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार की. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया रखी है. बकाया पैसा केंद्र सरकार नहीं देना चाहती है. अभी चिट्ठी पत्री लिख रहे. इसके बाद कानूनी लड़ाई और उसके बाद सभी कोयला खदानों को बन्द कर देंगे. सीएम ने कहा कि सहारा इंडिया गरीबों का पैसा लेकर भाग गई. सहारा को सभी का पैसा लौटना होगा. नहीं तो झारखण्ड सरकार हर लड़ाई लड़ने को आम जनता के लिए तैयार है. झारखंड में जमीन माफिया दलाल सक्रिय है. जो बीडीओ सीओ गलत करेगा उस पर तुरंत कार्रवाई होगी. सीओ बीडीओ को जेल भेजेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की मंईयां योजना की चर्चा पूरा देश में है. अब दिल्ली में इसका फोटोकॉपी करने का वायदा किया गया है.

कल्पना सोरेन ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछले साल ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को गिरफ्तार करने की कार्रवाई किया गया था. वो दिन राज्य के लिए काला दिन है. ईडी की कार्रवाई में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जेल गए थे. पांच महीने बाद जेल से गुरुजी बनकर निकले थे. केंद्र सरकार 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया रखी है जो नहीं दे रही है. जब तक केंद्र सरकार बकाया राशि नहीं देगी,तब तक चैन नहीं लेने वाले हैं. राज्य में फिर से हेमन्त सरकार बनी है. वो सभी मंईयां के कारण हुआ है. 56 इंच के लिए 56 विधायक मंईयां ने जिताया है.

मंईयां योजना लागू हुआ. महिलाओं को 2500 मिल रहा है. यह पूर्व मंत्री बेबी देवी के कारण सम्भव हो पाया है.

कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन,विधायक कल्पना सोरेन बरवाअड्डा हवाईअड्डा में हेलीकॉप्टर से पहुँची. डीसी माधवी मिश्रा व एसएसपी एचपी जनार्दनन ने दोनों को बुके देकर स्वागत किया. वहीं जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

कार्यक्रम में पत्रकार पर अवैध कोयला तस्करों द्वारा हमला और अपहरण कांड मामले को लेकर कतरास प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ज्ञापन सौंप कर कतरास और राजगंज थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग की.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--