CM मिले बादल पत्रलेख से : बादल के पिता के निधन पर कुशमाहा गांव जाकर शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना

Edited By:  |
Reported By:
cm mile badal patralekh se cm mile badal patralekh se

देवघर : झारखंड के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता हरिशंकर पत्रलेख का विगत 2 अप्रैल को निधन हो गया था. हरिशंकर पत्रलेख मुखिया और 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. इनके निधन पर शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर के सारवां स्थित कुशमाहा गांव में बादल पत्रलेख के घर पहुंचे.

मुख्यमंत्री ने अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ लगभग आधा घंटा तक शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर जानकारी ली और सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में छोटे भाई जैसा बादल के परिवार के साथ हमारा परिवार हमेशा खड़ा है. दिवंगत हरिशंकर पत्रलेख हमारे आदर्श रहे और उनसे मेरे परिवार का अलग ही लगाव रहा है. मुख्यमंत्री के आगमन पर बादल पत्रलेख गमगीन हो गए. बादल ने कहा कि मैं और मेरा परिवार सोरेन परिवार का ऋणी है. बादल ने कहा कि न तो मैं विधायक हूँ और न ही कोई पद पर काबिज हूँ फिर भी बड़े भाई हेमंत सोरेन के साथ पिछली मंत्रिमंडल में उनके साथ था. यह हेमंत सोरेन की उदारता ही है कि इस दुःख की घड़ी में वे सपरिवार मेरा हाथ थामा. बादल ने कहा कि पिताजी का असमय साथ छोड़ कर चले जाना दुखी कर रहा है जिसका पूरे समाज में शोक व्यक्त है. सीएम रांची से हवाई मार्ग से देवघर एयरपोर्ट पहुचे थे जहाँ जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वे बादल के पैतृक गांव गए. लगभग आधा घंटा रुकने के बाद सीएम अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. सीएम के आगमन को लेकर डीसी,एसपी समेत तमाम पदाधिकारी एक्टिव रहे.