अभियान की शुरूआत : समाज सुधार अभियान में विपरीत परिस्थिति में आगे बढनेवाली महिलाओं को बोलने का मौका

Edited By:  |
CM KE MANCH SE   MAHILAO KO BOLNE KA MAUKA CM KE MANCH SE   MAHILAO KO BOLNE KA MAUKA

MOTIHARI:-बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुधार अभियान की शुरूआत कर दी है..इस अभियान के तहत पहली जनसभा चंपारण के मोतिहारी में आयोजित की गई है जिसमें सीएम नीतीश कुमार,मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार और गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार के साथ ही कई अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

इस अभियान की शुरूआत सीएम नीतीश कुमार ने मोतिहारी की जनसभा में दीप प्रज्जवलित कर किया.इस सभा में सीएम और मंत्री के संबोधन से पहले ऐसे महिलाओं को मंच से बोलने का मौका दिया जा रहा है जिसने विपरीत परिस्थिति में समाज में अपना खाश मुकाम हासिल किया है।पति के निधन के बाद सतत जीविकोपार्जन योजना से अपने जीवन की नई शुरूआत करने वाली शिव कुमारी ऩे अपने संघर्ष की कहानी सीएम और उपस्थित लोगों के समक्ष रखी.इसके साथ ही शराबबबंदी कानून के तहत अपने पति को शराब छुड़ाने वाली और रिश्तेदारों को जेल भेजने वाली महिलाओं ने भी अपने अनुभव शेयर किए.


Copy