CM हेमंत सोरेन का धनबाद दौरा आज : झारखंड स्किल कॉन्क्लेव कार्यक्रम में करोड़ों की योजनाओं का देंगे सौगात

Edited By:  |
cm hemant soren ka dhanbad daura aaj cm hemant soren ka dhanbad daura aaj

धनबाद : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को बलियापुर हवाई पट्टी पर आयोजित झारखंड स्किल कॉन्क्लेव कार्यक्रम2024में शामिल होंगे. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री129करोड़30लाख29हजार63रुपए की133योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही48करोड़81लाख90हजार836रुपए की84योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम को लेकर डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन समेत तमाम अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने हेलीपैड,मंच,वार रूम,लंच स्पेस जैसे जगहों का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज धनबाद नगर निगम की44करोड़ से अधिक की83,ग्रामीण कार्य विभाग की52.73करोड़ की20,पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक प्रमंडल) की3.85करोड़ की10,झारखंड शिक्षा परियोजना की9.93करोड़ की8,कल्याण विभाग की1.29करोड़ की7,भवन प्रमंडल की91लाख की3,पथ निर्माण विभाग की5.50करोड़ की एक एवं जे.एस.बी.सी.सी.एल. पी.आई.यू. की11करोड़ की एक योजना का शिलान्यास करेंगे.

मुख्यमंत्री इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धनबाद नगर निगम की46.27करोड़ की76,भवन प्रमंडल की2.09करोड़ की7तथा पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक) प्रमंडल की44.93लाख की एक योजना का उद्घाटन करेंगे.

समारोह में मुख्यमंत्री लाभुकों के बीच जॉब ऑफर लेटर का वितरण भी करेंग. इस मौके पर डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम है. इसमें हजारों अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा. विधि व्यवस्था को लेकर तैयारी की समीक्षा की है.

वहीं एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट---