सीएम आज जायेंगे देवघर : सारठ में 524 करोड़ की लागत से मेगा लिफ्ट इरीगेशन योजना की रखेंगे आधारशिला
देवघर : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज सारठ प्रखण्ड स्थित सिकटिया डैम में 524 करोड़ रुपए की लागत से मेगा लिफ्ट इरिगेशन योजना की आधारशिला रखेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
बता दें कि सीएम आज देवघर के सारठ प्रखंड क्षेत्र में सिकटिया डैम में मेगा लिफ्ट इरीगेशन योजना का शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है. हर जगह पर पुलिस बल तैनात है. देवघर और जामताड़ा जिला के 27 पंचायत के किसानों को इसका सीधा लाभ होगा.
जानकारी के अनुसार 13164 हेक्टेयर भूमि में पाइप लाइन के जरिए सिंचाई की सुविधा दी जाएगी. इससे किसानों को इस मेगा लिफ्ट इरिगेशन का सीधा लाभ मिलेगा. यह योजना सिंचाई के क्षेत्र में किसानों के लिए वरदान साबित होगा. इस योजना को पूरा करने के लिए 3 वर्ष लगेंगे. इस शिलान्यास कार्यक्रम में सरकार एवं झामुमो समेत इंडिया गठबंधन के नेता भी सक्रिय हैं. इस कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ होने की संभावना है.