रुपौली विधानसभा उपचुनाव : JDU के कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला, जानिए 7वें राउंड की गिनती के बाद कौन कितने मत से है आगे

Edited By:  |
Reported By:
 Close contest between JDU Kaladhar Mandal and independent Shankar Singh  Close contest between JDU Kaladhar Mandal and independent Shankar Singh

RUPAULI BYELECTION 2024 :रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है। पूर्णिया कॉलेज में भारी सुरक्षा के बीच काउंटिंग जारी है। इस बीच सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह जेडीयू के कलाधर मंडल से 1037 मत से आगे चल रहे हैं।

रुपौली में कड़ा मुकाबला

सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू के कलाधर मंडल को अबतक 36101 वोट मिले हैं तो निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 37137 मत मिले हैं। वहीं, आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती तीसरे नंबर पर हैं, उन्हें अबतक 20253 वोट मिले हैं।

आपको बता दें कि 5वें राउंड तक कलाधर मंडल को 27,202, शंकर सिंह को 25,445 वोट मिले थे जबकि बीमा भारती को 14,999 वोट मिले थे। कुल 12 राउंड में मतों की गणना की जाएगी। मतगणना के लिए 28 टेबल लगाए गए हैं। काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही निगरानी के लिए CCTV मरे भी लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार उपचुनाव में 7 फीसदी कम वोटिंग हुई। चुनावी मैदान में 11 प्रत्याशी हैं।