राजभवन से बाहर निकले हेमंत सोरेन : चंपई सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने का पेश किया दावा, राज्यपाल ने दिया आश्वासन

Edited By:  |
Reported By:
 Claimed to form government under the leadership of Champai Soren, Governor gave assurance  Claimed to form government under the leadership of Champai Soren, Governor gave assurance

Desk:राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौप कर हेमंत सोरेन अपने आवास पहुंच चुके हैं। उनके साथ सतारूढ़ दल के विधायक भी राजभवन से वापस लौट आए हैं। राज्यपाल से मुलाकात कर हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। चंपई सोरेन ने इस बात की पुष्टि खुद करते हुए कहा कि हमलोगों ने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौपा है। उन्होंने जल्द ही बुलाने की बात कही है।


दरअसल रांची सीएम आवास पर बुधवार को हेमंत सोरेन से ईडी अधिकारियों ने पूछताछ की। इसके बाद वो इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे। दिनभर गहमागहमी बनी रही। रांची में राजभवन,सीएम आवास और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के100मीटर दायरे में सीआरपीसी की धारा144लागू कर दी गई थी। जिससे भीड़ नहीं जुट सके।


कथित जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में हेमंत सोरेन पर एक्शन हुआ है। पहले ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को 10 बार समन जारी किया था। जिसमें उनसे पहले भी कई घंटों तक पूछताछ हुई थी।