CID जांच शुरु : ACB और पुलिस के बीच हुई मारपीट की जांच करने गढ़वा पहुंची CID


गढ़वा: जिले के रंका थाना परिसर में27अक्टूबर2021को एसीबी और पुलिस के बीच झड़प के मामले में राज्य सरकार के निर्देश पर सीआईडी जांच शुरू हो गई है. गुरुवार को सीआईडी के एसपी कार्तिक एस रंका थाना पहुंच कर थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों से घटना की जानकारी ली. वहीं एसीबी की टीम से भी घटना कैसे घटी इसकी विस्तृत जानकारी हासिल किया.
गौरतलब है कि27अक्टूबर2021को पलामू एसीबी की टीम ने थाना में पदस्थापित एक एएसआई कमलेश सिंह को वार्दी से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था जिसके बाद आरोपी पुलिस के पदाधिकारी ने एसीबी की टीम पर हमला कर दिया था. देखते ही देखते पुलिस के जवान एसीबी की टीम के साथ भीड़ गई और थाना परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था.
इस घटना के बाद दोनों ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. घटना के बाद राज्य सरकार ने सीआईडी जांच की अनुसंशा की थी. सीआईडी एसपी ने कहा कि मामले की अनुसंधान में हमलोग आए हैं.