चौकीदार ही निकला चोर : AURANGABAD में शराब तस्करी के आरोप में उत्पाद विभाग के दारोगा समेत 4 गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
CHUKIDAR HI NIKLA CHOOR..UTPAD BIBHAG KA DAROGA SAMET 4 ARRESTED CHUKIDAR HI NIKLA CHOOR..UTPAD BIBHAG KA DAROGA SAMET 4 ARRESTED

Aurangabad:-शराबबंदी कानून लागू करने वाले उत्पाद विभाग के अधिकारी ही शराब की अवैध तस्करी में लगे हुए हैं.इसका खुलासा औरंगाबाद मे हुआ है,जहां जिला प्रशासन की टीम नें उत्पाद विभाग के दारोगा समेत चार लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार व्यक्तियों में उत्पाद विभाग के बड़ा बाबू भूपेंद्र चौधरी, जमादार विनोद प्रसाद, सिपाही अजय कुमार, सिपाही सर्वजीत कुमार शामिल हैं।

इस मामले में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के नागा बिगहा मुहल्ले के एक मकान में किराए पर रह रहे बड़ा बाबू और 3 पुलिसकर्मी शराब की तस्करी में लिप्त है और उनके द्वारा न सिर्फ शराब का सेवन किया जाता है बल्कि गलत तरीके से उसकी बिक्री भी की जा रही है। जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम विजयंत एवं सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में नागा बिगहा स्थित मकान में छापेमारी कराई गई।जहां से शराब की बरामदगी हुई है.इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया द्वारा इसकी प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई जा रही है।

इस मामले में आरोपी गिरफ्तार उत्पाद विभाग के बड़ा बाबू के आवास से 13 बोतल देशी विदेशी शराब मिली है.वहीं गिरफ्तार बड़ा बाबू ने शराब की तस्करी मामले में खुद कीऊिमका से इंकार किया .


Copy