चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना : नगद समेत लाखों रुपये के आभूषण पर किया हाथ साफ

Edited By:  |
choron ne band ghar ko banaya nishana choron ne band ghar ko banaya nishana

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां परसुडीह थाना अंतर्गत किताडीह में अज्ञात चोरों ने एक फ्लैट का ताला काट कर लाखों रुपये के गहने और50हजार कैश लेकर फरार हो गया. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह ईमामबाड़ा के पास चन्द्रवती अपार्टमेंट निवासी और राशन दुकानदार समीम खान और उनकी पत्नी घर में ताला बंद कर अपने दुकान गए हुए थे. घर बंद होने का फायदा उठाते हुए चोर घर के मेन गेट में लगे ताले को कटर से काटकर घर में घुस गया और दो अलमीरा के लॉकर को तोड़ कर उसमें रखे सारे गहने और पैसों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने घर में रखे लगभग15लाख के गहने और50हजार नकदी की चोरी कर ली है. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी हुई है.