चोरी की गाड़ी पर पुलिस की सवारी : थानेदार का टशन देख SP साहब हैरान, तुरंत दिया ये आदेश

Edited By:  |
Reported By:
chori ki gadi par bihar police ki petroling, ab action me aaye sp sitamadhi chori ki gadi par bihar police ki petroling, ab action me aaye sp sitamadhi

सीतामढ़ी : बिहार पुलिस अक्सर अजब-गजब कारनामे की वजह से सुर्खियां बटोरते रहती है। इन दिनों बिहार पुलिस का एक ऐसा ही कारनामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे चोरी की गाड़ी पर बड़े शान से एक थानेदार इलाके में गश्ती करते दिखे। वहीं जब मामला SP साहब तक पहुंचा तो वह भी हैरान रह गए और फौरन ही जांच का आदेश दे दिया।


मामला सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां पुलिस चोरी की बरामद हुई सफारी गाड़ी से घूमती नजर आ रही है। मामला तब संज्ञान में आया जब बिहार पुलिस के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जानकारी मिली कि चोरी की सफारी गाड़ी को रीगा थाना के पुलिस ने वर्ष 2019 में बरामद किया था, उसी गाड़ी से रीगा थानाध्यक्ष इलाके में इन दिनों गश्ती करते हैं।


वही वीडियो वायरल होने के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी हैरान रह गए और फौरन ही एसडीपीओ सदर रामकृष्णा को जांच करने के निर्देश दे दिया।